3 अक्तूबर, 2021 को जिस दिन उन्होंने शादी करने की सूचना दी, हम उसी दिन नीलिमा परिवार के साथ डिंडोरी पहुंचे, लेकिन मनीष वहां से गायब था. वह यहां सिर्फ पैसे लेने ही आता था.
शादी के बाद ही निशा को अपने पति मनीष पर संदेह होने लगा था, क्योंकि खुद को मनीष की दूसरी पत्नी बताने वाली रश्मि उसे मैसेज कर के कहती थी कि वह उस की पहली पत्नी है. उस के दोनों मोबाइल नंबर से भेजे मैसेज के स्क्रीनशौट्स भी उस ने सेव कर रखे थे.
निशा के परिवार के लोगों को पहले से ही मनीष पर संदेह था. मनीष ने मैट्रीमोनियल साइट पर अपने आप को प्रौपर्टी डीलर बताया था, जबकि वह बस कंडक्टर था. निशा ने उस की प्रोफाइल को सच मान कर घर वालों को बगैर बताए मनीष से शादी कर ली.
शादी के बाद मनीष की असलियत निशा जान चुकी थी, मगर अपने पद और स्टेटस के लिहाज से वह खून का घूंट पी कर रह गई थी. मनीष ने जब अपनी जरूरतों के लिए निशा पर पैसों का दबाव बनाना शुरू किया तो निशा ने एक बार बैंक से लोन ले कर उसे 5 लाख रुपए दिए थे. बाद में वह 15 लाख रुपए मांगने लगा तो निशा ने अपनी बड़ी बहन नीलिमा को बताया तो नीलिमा ने डांटते हुए सख्त हिदायत दे रखी थी कि उसे और पैसे नहीं देना.
मनीष पर परिवार के लोगों के संदेह की वजह यह भी थी कि वह खुद को अखंड समाज पार्टी का अध्यक्ष बताता था और इस नाम का विजिटिंग कार्ड भी उस ने दिया था, परंतु जब परिवार वालों ने अपने स्तर पर उस की पड़ताल की तो पता चला कि यह फरजी है.
सर्विस रिकौर्ड में नौमिनी बनाने पर क्यों अड़ा था मनीष
मनीष बेरोजगार था, इस से पुलिस का शक और बढ़ा, इसलिए जब पुलिस ने सख्ती की तो मनीष ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया कि उस ने ही निशा की हत्या की थी. उस की वजह यह थी कि बारबार कहने के बाद भी निशा सरकारी दस्तावेजों, मसलन सर्विस बुक, बैंक अकाउंट्स और इंश्योरेंस वगैरह में उसे अपना नौमिनी नहीं बना रही थी. इस पर दोनों में आए दिन कहासुनी और झगड़ा भी हुआ करता था, जो 28 जनवरी को भी हुआ तो मनीष ने तकिए से मुंह दबा कर पत्नी का नामोनिशान मिटा दिया.
निशा ने अपने सरकारी दस्तावेज और बैंक में पति की जगह बहन नीलिमा और उस के बेटे स्वप्निल का नाम बतौर नौमिनी दिया था. सामान्य तौर पर विवाहित महिलाएं पति का नाम देती हैं. इस वजह से भी मनीष शर्मा अपनी पत्नी निशा से विवाद करता था.
मनीष के दूसरे लड़कियों से संबंध की जानकारी निशा को थी. निशा मनीष की हरकतों से परेशान रहने लगी थी, मगर अपने ओहदे और प्रतिष्ठा की वजह से वह कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही थी.
मनीष अकसर ग्वालियर में ही रहता था. 10-15 दिनों में वह शहपुरा आता था. 25 जनवरी को मनीष शहपुरा आया और निशा से पैसों की मांग करने लगा. निशा अगले दिन होने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त थीं. इसलिए उन्होंने मनीष की डिमांड पर कोई ध्यान नहीं दिया.
गणतंत्र दिवस पर पूरे दिन वह कार्यक्रम में व्यस्त रहीं. 27 जनवरी को पैसे मांगने पर दोनों के बीच विवाद हुआ. दूसरे दिन 28 जनवरी, 2024 को सुबह 10 बजे मनीष निशा से बोला, ”निशा, मैं ने तुम से शादी की है. आखिर तुम मुझे अपने सर्विस रिकौर्ड में नौमिनी क्यों नहीं बनाना चाहती?’’
”तुम ने शादी कर के सोने के अंडे देने वाली मुरगी पा ली है. तुम ने झूठ बोल कर मुझ से शादी की. मैं तुम्हारी अय्याशी का खर्च अब नहीं उठा सकती.’’ निशा ने टोटूक कह दिया.
”मैं किस के साथ अय्याशी कर रहा हूं?’’ भड़कते हुए मनीष बोला.
”सोशल मीडिया पर जिस लड़की के साथ तुम्हारी फोटो है, उसी के साथ गुलछर्रे उड़ाते हो और खर्च मुझ से मांगते हो. अब से एक पैसा तुम्हें नहीं मिलेगा.’’ गुस्से में निशा ने कहा.
इतना सुनते ही मनीष गुस्से से आगबबूला हो गया और तकिया उठा कर निशा का मुंह जोर से बंद कर दिया.
कुछ ही पलों में दम घुटने से निशा की मौत हो गई. निशा की नाक से खून निकल आया, जिस से बेडशीट और तकिए के साथ निशा के कपड़ों पर खून के निशान बन गए. मनीष ने निशा के कपड़े चेंज किए और बैडशीट, तकिया कवर के साथ सभी कपड़े वाशिंग मशीन में डाल दिए.
हत्या के बाद सुबूत मिटाने की गरज से उस ने निशा के खून से सने कपड़े वाशिंग मशीन में धोए और अपने बचाव के लिए जो कहानी गढ़ी, वह पुलिस की सख्ती के आगे टिक नहीं पाई.
पुलिस ने निशा की हत्या के आरोपी मनीष शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 304बी और 201 के तहत मामला दर्ज कर शहपुरा न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देने के लिए चक्कर खा कर गिरने का नाटक कर रहा था.
इसी के चलते उसे 30 जनवरी की रात भर गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस की निगरानी में भरती के दौरान थाने ला कर भी 3 बार पूछताछ की गई.
31 जनवरी, 2024 की दोपहर को आरोपी मनीष शर्मा को शहपुरा न्यायालय में पेश किया गया, लेकिन वहां भी वह चक्कर खा कर गिरने का नाटक करने लगा. न्यायालय के आदेश पर उसे फिर अस्पताल में भरती कराया गया.
देर शाम को पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी मनीष शर्मा जेल भेज दिया. एसडीएम निशा नापित की मौत की कहानी बताती है कि किस तरह प्रशासनिक पदों पर बैठे पढ़ेलिखे लोग भी सोशल मीडिया साइट्स पर दी गई जानकारी को सच मान कर शादी जैसा अहम निर्णय ले लेते हैं और अपनी जिंदगी दुश्वार कर जान से हाथ धो डालते हैं.
—कथा मीडिया रिपोर्ट पर आधारित




