Short Hindi Story : आज के महंगाई के दौर में एक पत्नी के साथ घर को चलाना आसान नहीं है तो वहीं ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां सामान्य परिवार के युवकों ने एक साथ 2-2 लड़कियों से समाज और घर वालों की सहमति से शादी की. आखिर यह कैसे हुआ?
आज लोग एक शादी कर के परेशान रहते हैं. हां, राजारजवाड़ों के जमाने की बात अलग थी. उस समय जरूर लोग कईकई शादियां करते थे. जिस की जैसी सामर्थ्य होती थी, वह उसी हिसाब से शादी कर लेता था. राजाओं या जमींदारों की तो बात ही अलग थी. वे तो बुढ़ापे तक जवान लड़कियों से शादियां करते रहते थे. कहा जाता है कि पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह की तो वैधअवैध मिला कर कुल 365 पत्नियां थीं. लेकिन अब समय बदल गया है. महंगाई के इस जमाने में एक पत्नी को ही संभालना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है तो 2 पत्नियों को भला कौन संभाल पाएगा. शादी भी अब एक से ज्यादा नहीं की जा सकती. हां, अगर पहली पत्नी ऐतराज न करे तो आदमी दूसरी शादी कर सकता है.
लेकिन ये शादियां एक साथ नहीं होतीं. किसी को बच्चा नहीं हुआ या पहली पत्नी को असाध्य बीमारी हो गई या फिर किसी से प्यार हो गया तो पहली पत्नी से स्वीकृति ले कर ही लोग दूसरी शादी कर सकते हैं. जिस ने भी दूसरी शादी की है, उस ने इसी तरह की है. किसी दूसरी महिला के प्यार में पड़ कर भी बहुत लोगों ने धर्म बदल कर दूसरी शादी की है. लेकिन कोई एक ही मंडप में एक साथ 2 लड़कियों से शादी करे तो जान कर थोड़ी हैरानी तो होगी न. भला 2 लड़कियां एक साथ एक ही लड़के से एक ही मंडप में शादी करने को कैसे राजी हो गईं?