True Crime Story: बात 25 मई, 2013 की है. चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच के इंसपेक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम दिल्ली पुलिस॒ आयुक्त नीरज कुमार से मिली. टीम ने पुलिस आयुक्त को 2 फोटोग्राफ्स दिखाते हुए कहा कि ये दोनों बहुत बड़े जालसाज हैं और चेन्नई के कई लोगों से करोड़ों रुपए ठग कर फरार हो चुके हैं. इन के मोबाइल की लोकेशन बता रही है कि ये दोनों ठग दिल्ली में ही कहीं छिपे हुए हैं. इंसपेक्टर विजय कुमार ने यह भी बताया कि फोटो में जो युवती है, वह एक फिल्म अभिनेत्री है.

पुलिस आयुक्त ने इंसपेक्टर विजय कुमार से दोनों ठगों की काल डिटेल्स ले कर उस पर नजर डाली, तो पता चला कि उन के फोन की लोकेशन दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके की आ रही थी. इसलिए उन्होंने चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम को दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त बी.एस. जायसवाल के पास भेज दिया. चेन्नई पुलिस टीम दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी बी.एस. जायसवाल के पास पहुंच गई. टीम से बात करने के बाद पुलिस उपायुक्त ने वाहन चोर निरोधी दस्ते के इंचार्ज एसआई बलिहार सिंह को बुलाया और चेन्नई पुलिस के साथ मिल कर इस मामले में जौइंट औपरेशन चलाने को कहा.

चूंकि बलिहार सिंह अंतरराज्यीय अपराध के कई बड़े मामलों का खुलासा कर चुके थे इसलिए सब से पहले उन्होंने पूरे मामले को समझने के बाद चेन्नई क्राइम ब्रांच टीम से आरोपियों के रहनसहन, शौक आदि के बारे में जानकारी हासिल की.  इंसपेक्टर विजय कुमार ने उन्हें बताया कि जिन आरोपियों की उन्हें तलाश है, उन के नाम लीना मारिया पौल और बालाजी उर्फ शेखर रेड्डी उर्फ सुकेश चंद्रशेखर हैं. लीना मारिया पौल एक अभिनेत्री है. खास बात यह है कि ये दोनों ही शाही अंदाज में रहते हैं, महंगी गाडि़यां इस्तेमाल करते हैं और गाड़ी पर नीली या लालबत्ती लगा कर चलते हैं. बलिहार सिंह ने जब दोनों ठगों के फोन की करेंट लोकेशन चेक की तो वह फतेहपुर बेरी क्षेत्र की ही आ रही थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...