कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नोएडा पुलिस ने 14 को दबोचा

कुछ इसी तरह की सट्टेबाजों के गिरोह की शिकायत अक्तूबर, 2022 में नोएडा पुलिस को मिली थी. इस की तह तक जातेजाते उसे महीनों लग गए थे. तब तक महादेव के पैनल के खिलाफ ईडी का शिकंजा भी कसा जाने लगा था. नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत काररवाई की गई.

नाएडा पुलिस ने फरवरी 2023 में छापेमारी में 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बारे में एडिशनल डीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तारों के साथसाथ सौरभ और रवि भी आरोपी बना दिए गए. उन में ऐप के पैनल सरगना तरुण लखेड़ा भी शामिल था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-108 से झांसी निवासी तरुण लखेड़ा, राहुल, अभिषेक प्रजापति, आकाश साहू, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक कुमार, विशाल शर्मा, रावत, दिव्य प्रकाश, हर्षित चौरसिया, अक्षय तिवारी, नीरज गुप्ता, आकाश जोगी और दीपक सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Satoriye-mahadev-app

पूछताछ में आरोपियों के डेढ़ माह से सट्टेबाजी का रैकेट चलाने की बात सामने आई थी. गिरोह के दूसरे आरोपी जो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े थे, उन की लोकेशन दुबई, बांग्लादेश, थाईलैंड समेत 11 देशों में अलगअलग मिली थीं.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नोएडा में इस का सरगना बने बैठे तरुण ने ठिकाने के तौर पर सेक्टर-108 में कोठी किराए पर ली थी. यहीं पूरा सेटअप तैयार किया था. महादेव ऐप पर आने वाली बोलियों के डेटा को यहां ऐप की लौगइन आईडी से संभाला जा रहा था.

जांच में यह बात भी सामने आई कि नोएडा से चल रहे इस रैकेट द्वारा डेढ़ महीने में 400 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन किया जा चुका है. बहरहाल, ईडी की काररवाई के बाद महादेव गेमिंग ऐप के 18 लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने अपनी काररवाई करते हुए उन की संपत्ति कुर्क करने की बात कही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...