Love Crime Story: प्रेमिका की वादाखिलाफी पर प्रसाद ने सोचा कि वह प्रेमिका को मार कर खुद को भी खत्म कर लेगा. उस ने प्रेमिका को तो मार दिया लेकिन जब अपनी बारी आई तो...
उस दिन शाम के यही कोई साढ़े 7 बज रहे थे. अंधेरा धीरेधीरे शहर को आगोश में लेने लगा था. उसी समय दीपक सोसाइटी परिसर में स्थित पार्क में बैंच पर बैठे एक युवक और युवती किसी बात पर बहस करने लगे. यह सोसाइटी मुंबई शहर के उपनगर लालबाग लोवर परेल में स्थित है. सोसाइटी में आनेजाने वालों ने उन की बातों पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन जातेजाते वे उन पर एक नजर जरूर डाल लेते थे. उन्हें लगता था, किसी बात पर बहस कर रहे होंगे. लेकिन जब बहस के दौरान युवक ने चाकू से युवती पर हमला कर दिया और युवती चीख कर बैंच से नीचे गिर पड़ी, तब लोगों का ध्यान उन की ओर गया. यह बात 28 जून, 2015 की है.
फिल्मी अंदाज में घटी इस घटना से लोग हैरान तो रह ही गए, दहशत में भी आ गए. जब तक लोग उस युवती के पास पहुंचते, तब तक वह युवक एक्टिवा स्कूटर से भाग निकला था. थोड़ी ही देर में सोसायटी के तमाम लोग वहां आ गए. उसी बीच किसी ने फोन द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी. यह क्षेत्र थाना काला चौकी के अंतर्गत आता था, इसलिए पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा इस की सूचना थाना काला चौकी पुलिस को दे दी गई. खबर मिलते ही सीनियर इंसपेक्टर सूर्यकांत तरडे, असिस्टैंट इंसपेक्टर सखाराम वनकर और सबइंसपेक्टर योगेश काले के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे थे.






